Alia Bhatt का Inside Delhi Airport भागते Video Viral, Fans का Shocking Reaction | Boldsky

2022-05-03 260

Actress Alia Bhatt is busy shooting for her film 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' these days. For which she has come to Delhi and also shot a schedule of the film at Indira Gandhi International Airport. Many of whose videos are going viral on social media. In these, Alia is seen running at the airport in the middle of the crowd. People gathered there to watch this shooting of 'Rocky and Rani's love story'. Who have made videos of Alia and posted them on social media. In these videos, Alia is seen in black pants, black shirt and black jacket. Seeing which it seems that she is shooting for the winter scene. She was seen running from the airport terminal with the bag and was seen looking for someone. watch video here,

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके लिए वह दिल्ली में आईं हुई हैं और उन्होंने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिल्म के एक शेड्यूल भी शूट किया। जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें आलिया भीड़ के बीच में एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आ रही हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की इस शूटिंग को देखने के लिए वहां पर लोग इकठ्ठा हो गए। जिन्होंने आलिया के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए हैं। इन वीडियो में आलिया ब्लैक पैंट, ब्लैक शर्ट और ब्लैक जैकेट में नजर आ रही हैं। जिसे देखकर ऐसा लग रहा कि वह ठंडियों के सीन की शूटिंग कर रही हैं। वह एयरपोर्ट के टर्मिनल से बैग के साथ भागती हुई दिखी और किसी को ढूंढती हुई नजर आईं। यहां देखे वीडियो,

#AliaBhattInsideDelhiAirport

Videos similaires